मधुबनी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में रविवार को आयोजित हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक माधव आनंद, उप-निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. संबोधित करते हुए विधायक माधव आनंद ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव कला के विभिन्न विधाओं के प्रतिभावान कलाकारों को एक अच्छा मंच मिला है. युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन दृढ़संकलित है. उन्होंने युवाओं से कहा कि चाहे जिस विधा में वह आगे बढ़ना चाहते है, उन्हें जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन करेगी. ताकि वह राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके. उन्होंने मैथिली भाषा में संबोधित किया. उप निदेशक-सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा. जिससे वह अपनी कला का प्रदर्शन राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर कर सकते है. प्रतिभागियों को सफलता या असफलता की चिंता नही कर यह सोचना चाहिए कि प्रतिभागी या तो जीतता है या सीखता है. जिला स्तरीय युवा उत्सव में युवाओं ने शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक गीत, चित्रकारी, वक्तृता जैसे विधाओं में भाग लिया. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय युवा उत्सव से सभी विधाओं में योग्यतम प्रतिभागी चुने जाएंगे जो आगे चलकर राज्य और देश के स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने आयोजन को सफल करने के लिए सभी अधिकारियों और कलाकारों को धन्यवाद दिया. इस दौरान समूह गायन संगत कलाकार सहित, समूह लोकनृत्य संगत कलाकार सहित, एकांकी, शास्त्रीय नृत्य कत्थक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी, राष्ट्रीय गायन एकल प्रस्तुति संगत कलाकार सहित, शास्त्रीय वादन एकल प्रस्तुति सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंग, हारमोनियम वादन, वक्तृता एकल प्रस्तुति हिन्दी या अंग्रेजी में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों के चयन के लिए चयन समिति बनाई गई है. इस अवसर पर जटाधर पासवान, आशा देवी, उर्मिला देवी, विभा दास, डीपी कर्ण सहित अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन डॉ अभिषेक कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

