13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : वाहन पलटने से युवक की मौत

नगर परिषद की मुख्य सड़क पर एक टोटो बाइक पलटने से बेलारही गांव के 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.

झंझारपुर. नगर परिषद की मुख्य सड़क पर एक टोटो बाइक पलटने से बेलारही गांव के 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान बेलारही वार्ड 12 निवासी स्व कोसी शाह के पुत्र हरि नारायण शाह के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि वह एक इलेक्ट्रिक टेंपो पर सवार होकर थाना चौक की तरफ जा रहा था. अनुमंडल मुख्यालय के सामने विद्यापति टावर के आसपास इलेक्ट्रिक टेंपो अचानक पलट गयी. उसमें बैठे हरि नारायण साह टेंपो के नीचे आ गया. तत्काल ऑटो चालक किसी तरह अपने इलेक्ट्रिक वाहन को खड़ा कर उसे बगल के अनुमंडल अस्पताल में ले गया. अनुमंडल अस्पताल से तत्काल गंभीर स्थिति में उसे मधुबनी रेफर किया गया. एंबुलेंस से मधुबनी ले जाते वक्त ही उसकी हालत रास्ते में काफी खराब हो रही थी. सदर अस्पताल मधुबनी में मृत धोषित कर दिया. साथ गए मृतक के एक पड़ोसी व ऑटो चालक उसे लेकर रात में ही लाश सहित बेलाराही पहुंच गए. सुबह पुलिस के सूचना दी गई. ग्रामीणों ने इलेक्ट्रिक ऑटो के चालक और इलेक्ट्रिक ऑटो के मालिक दोनों को बुलाकर पुलिस के सिपुर्द कर दिया. लाश को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है. वार्ड 12 के वार्ड पार्षद सिंघेश्वर राय के मुताबिक मृतक का परिवार निहायत गरीब है. स्व केशु साह के आठ पुत्र थे, जिसमें 6 वर्तमान में जीवित है और सभी अलग-अलग हैं. हरि नारायण अपनी पत्नी के साथ अकेले रहता था और मजदूरी कर गुजर करता था. उसे दो छोटे-छोटे 6 माह के जुड़वा बच्चे हैं. मौत के बाद उनकी पत्नी व जुड़वा बच्चों के परवरिश और लालन-पालन पर सवाल खड़ा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel