लखनौर. आरएस थाना क्षेत्र की पुरनी पोखरा शिवपुरी मोहल्ला के बैजू साह का 24 वर्षीय पुत्र राजा कुमार साह ने आक्रेस्ट्रा में काम करने वाली युवती के चक्कर में आत्महत्या कर ली. परिजन के अनुसार मंगलवार की शाम पांच बजे के आसपास राजा कुमार साह घर पहुंचकर टेंपो लगाकर घर के अंदर का गेट लगाकर सो गया. दुकान बंद कर 8 बजे के आसपास जब घर आये तो गेट अंदर से बंद था. बार – बार आवाज देने पर गेट नहीं खोल रहा था. फिर घर के पीछे से सिढ्ढी लगाकर खिड़की से देखा तो फंदे में लटक रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. परिजनों ने बताया कि राजा कुमार साह नाचने वाली लड़की अवंतिका कुमारी के साथ मंदिर में शादी कर ली थर. कुछ बात के लिए दोनों में कहासुनी हुई थी. ऐसा बताया जाता है कि इसी बात के लिए आत्महत्या कर लिया होगा. थानाध्यक्ष माया कुमारी ने कहा कि मंगलवार की देर रात मामले की सूचना मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मघुबनी भेज दिया. अभी तक परिजन का कोई आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने पर जांचोपरांत अग्रेत्तर कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

