हरलाखी. प्रखंड मुख्यालय पर विधानसभा स्तरीय महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने चार सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए धरना दिया. अध्यक्षता भाकपा अंचल मंत्री बिलटू महतो ने की. धरनास्थल पर भाकपा राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने वोट चोरी व इवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. उन्होंने बिहार विधान सभा चुनाव रद्द करने का मांग की. धरना को राकेश कुमार पांडेय, अजय राय, गिरींद्र झा, राजेश कुमार पांडेय उर्फ बालाजी, धीरेंद्र झा, महेश प्रसाद मंडल, सदरे आलम सहित महागठबंधन के अन्य नेताओं ने संबोधित किया. मौके पर कृष्ण मंडल, मो. जहीर, मदन राम, अनिल सिंह, अमरेश ठाकुर, किरण सहित महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

