खजौली. प्रखंड क्षेत्र स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रखंड आत्मा अध्यक्ष बिलट प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बाबूबरही विधायक मीना कामत के दूसरी बार जीत होने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने आभार सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. मंच संचालन जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ प्रभात कुमार ने किया. इस दौरान प्रमुख कुमारी उषा, विनोद पांडेय, पूर्व प्रमुख संजीव राय, डॉ प्रभात कुमार, भोला राय, विधायक प्रतिनिधि शुंभु नाथ ठाकुर, सुमित कुमार सिंह, जयप्रकाश मंडल ने विधायक को पाग, दोपता, साल एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया. इस दौरान विधायक मीना कामत ने बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र की आम जनता से दोबारा भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया. कहा कि एनडीए की सरकार में इस बार सबसे ज्यादा विकास होगा. एनडीए के पांचों दल से 15 सदस्यीय टीम की अविलंब गठन करने का दिशा निर्देश दिया गया. प्रमुख कुमारी उषा ने विधायक मीना कामत को बधाई देते हुए कहा कि अंचल कार्यालय में किसान की जमीन की दाखिल खारिज जैसी समस्या को हर हालत में निदान करने की सुझाव दिया. कहा कि खजौली प्रखंड में सात पंचायत बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र में मीना कामत एवं सात पंचायत में खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद विकास के लिए पहल करेंगे. अरूण शंकर प्रसाद के पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री बनने से अब खजौली में विकास पहले से कई गुणा अधिक विकास होगे. समारोह में चंद्रडीह पंचायत के मुखिया जय प्रकाश मंडल, संजीव राय, विनोद पांडेय, मुरारी चौधरी, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह, लक्ष्मण पंडित, प्राचार्य अनीश झा, दिनेश प्रसाद सिंह, सतीश कुमार, राम शोभित मंडल, घूरन दास, डॉ पवन कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, अमरेश जायसवाल, नवीन कुमार चौधरी, गुरुशरण चौधरी, राम नारायण चौधरी, शिव कुमार सिंह, राम प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, मुखिया अशोक कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, संजय कुमार झा, समाजसेवी महेंद्र चौधरी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

