8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : सकरी और रैयाम चीनी मिल का जल्द ही बन जायेगा डीपीआर : माधव आनंद

सकरी और रैयाम चीनी मिल को चालू करने के दिशा में सार्थक पहल शुरु हो गया है.

सहकारिता मॉडल से किया जाएगा काम

मधुबनी . सकरी और रैयाम चीनी मिल को चालू करने के दिशा में सार्थक पहल शुरु हो गया है. बताया जा रहा है कि चीनी मिल को बनाने के लिये डीपीआर जल्द ही बन जायेगा. जिसके बाद पूने की संस्था बसंत बाबा सुगर इंस्टीच्यूट से अन्य संसाधन के लिये भी बातें की जा रही है. इस बात की जानकारी देते हुए विधायक माधव आनंद ने बताया है कि सरकार से लगातार क्षेत्र के विकास की बातें हो रही है. इसमें सकरी और रैयाम चीनी मिल को चालू करना सबसे पहली प्राथमिकता में रखा गया है. बंद दोनों चीनी मिल का डीपीआर बनाने के लिये गन्ना इंस्टीच्यूट को जिम्मेदारी दी गयी है. विधायक माधव आनंद ने बताया है कि चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि जीत के बाद चीनी मिल को शुरु करने की पहल की जाएगी. लहेरियागंज स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए विधायक माधव आनंद ने कहा कि सकरी और रैयाम चीनी मिल को चालू होने पर लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही यहां के किसान भी खुशहाल होंगे. चीनी मिल सहकारिता मॉडल के तहत चालू किया जाएगा. इसको लेकर डीपीआर की प्रक्रिया चल रही है. नये चीनी मिलों में अत्याधुनिक मशीन लगाई जाएगी. जिससे चीनी के अलावा अन्य उत्पाद का भी उत्पादन हो सके. इसमें इथनॉल, बायोकेमिकल सहित अन्य पदार्थ का उत्पादन हो सकेगा. श्री आनंद ने कहा कि सरकार पहले ही चीनी मिलों को चालू करने को लेकर मंजूरी दे चुकी है. कहा है कि मधुबनी विधानसभा में अब हरेक क्षेत्र में विकास का कार्य देखने को मिलेगा. इसको लेकर जनता, पदाधिकारी एवं व्यवसायियों से बातें किया जा रहा है. जल्द ही मधुबनी नये लुक में दिखेगा. इसके लिए मधुबनी सांसद, मेयर व अन्य लोगों के सहयोग भी मेरे साथ रहेगा.

शहर में बनेगा मिनी मिथिला हाट

शहर के बीच में गंगा सागर तालाब के समीप इको पार्क का निर्माण किया जाएगा. इससे बुजुर्ग, युवा एवं बच्चों को लाभ मिलेगा. शहर में मिनी मिथिला हाट का निर्माण कराया जाएगा. स्टेडियम का निर्माण जल्द हो इसके लिए हमने स्थल पर जाकर आवश्यक निर्देश दिए. वहीं बस स्टैंड के निर्माण को गति देने के लिए भी अधिकारियों को कहा है. शहर में मॉनसुन पूर्व जलनिकासी की समुचित व्यवस्था पर मेयर अरुण राय से हमेशा साथ में हैं. मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण को लेकर भी हमने सरकार एवं स्थानीय पदाधिकारी से बात किए हैं. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सार्थक बात हुई है. महराजगंज से लेकर सिंगिनीयां चौक तक सड़क का निर्माण चल रहा है. जिससे जाम से काफी राहत मिलेगी. विधानसभा के जनता को सरकारी कार्य में कठिनाई ना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए मैं तत्पर रहेंगे. इसके लिए हर महीने जनता के लिए अपने कार्यालय में एक हफ्ते तक का समय देंगे. मौके पर मेयर अरुण राय भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel