मधुबनी. डाक विभाग में जब से साफ्टवेयर अपडेट किया गया है, तब से लिंक की परेशानी बढ़ गयी है. लिंक नहीं रहने के कारण आए दिन स्पीड पोस्ट व राशि लेन – देन में लोगों को परेशानी हो रही है. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित उप डाकघर में पिछले कई दिनों से लिंक फेल होने के कारण स्पीड पोस्ट सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है. बनारसी मंडल ने कहा कि स्पीड पोस्ट करने के लिए तीन दिन से व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित उप डाकघर आ रहे हैं, लेकिन लिंक नहीं रहने के कारण पोस्टमास्टर स्पीड पोस्ट नहीं कर रहे हैं. वहीं, एक खाता धारक ने कहा कि खाता पोस्ट ऑफिस में है. रुपये का जरूरत है, लेकिन लिंक फेल रहने के कारण राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि साफ्टवेयर अपडेट होने के बाद कुछ परेशानी हुई, लेकिन अब सभी जगह काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित उप डाकघर में लोकल गड़बड़ी के कारण परेशानी हो रही है. लिंक नहीं रहने की सूचना पोस्ट मास्टर ने नहीं दी है. अगर कोई तकनीकी खराबी के कारण काम बाधित है तो उसे शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

