मधेपुर. प्रखंड के भीठ भगवानपुर पंचायत के बाबा विद्येश्वर स्थान के समीप रौनक जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिगंबर चौधरी के अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम संगठन के दर्जनों जीविका दीदी तथा भगवानपुर पंचायत के सभी कैडर तथा महिलाएं उपस्थित थी. महिलाओं ने सरकार के कार्य की सराहना की. सड़क, नल जल, आवास से संबंधित कार्य के लिए आकांक्षा पर चर्चा की. कार्यक्रम को सैकड़ों जीविका दीदी सहित अन्य महिलाएं उपस्थिति थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

