ePaper

Madhubani News : सरकार की दूरदर्शी नीतियों से विद्यालयों में बढ़ी है बालिकाओं की उपस्थिति: मदन सहनी

24 Jan, 2026 10:35 pm
विज्ञापन
Madhubani News : सरकार की दूरदर्शी नीतियों से विद्यालयों में बढ़ी है बालिकाओं की उपस्थिति: मदन सहनी

डीआरडीए के सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

Madhubani News : मधुबनी. डीआरडीए के सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, डीपीओ डॉ ललिता कुमारी ने किया. डीपीओ ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस केवल एक दिवस नहीं, बल्कि समाज में बालिकाओं के अधिकार, सम्मान और समान अवसर सुनिश्चित करने का संकल्प है. उन्होंने कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं. यह सरकार की दूरदर्शी नीतियों का ही परिणाम है. मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से संचालित साइकिल योजना ने बालिकाओं की विद्यालय तक पहुंच को सुदृढ़ किया है, जिससे बालिका शिक्षा में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है. पोशाक योजना एवं कन्या उत्थान योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं को शिक्षा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य की बेटियां प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ा रही हैं. वहीं महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने से पंचायत, शहरी निकायों एवं सरकारी सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है, जिससे समाज में सकारात्मक एवं स्थायी परिवर्तन आया है. मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं का प्रभाव आज स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है-बालिकाएं आत्मविश्वास से भरी हैं, प्रतियोगी परीक्षाओं में निरंतर सफलता प्राप्त कर रही हैं और हर क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील की वह बेटियों को समान अवसर दें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि जब बेटियां शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर होंगी, तभी समाज और राज्य प्रगति की ओर अग्रसर होगा. उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए संगीत, पेंटिंग, नृत्य एवं नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. तत्पश्चात कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने भी संबोधित किया. साथ ही सभी बच्चियों से अनुरोध किया कि वह लगन से पढ़ाई कर आगे बढ़े. किसी प्रकार की समस्या होने पर डायल 112 नंबर की मदद लें. उन्होंने किसी भी आपात स्थिति के लिए बच्चियों से अपना नंबर भी शेयर की. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रश्मि कुमारी ने भी संबोधित कर बालिकाओं का न सिर्फ उत्साह वर्धन किया, बल्कि महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया. कार्यक्रम में उपनिदेशक सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक, वरीय उप समाहर्ता शिम्पा ठाकुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस डॉ ललिता कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम हेमंत कुमार मंडल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पल्लवी कुमारी, रेखा कुमारी, जिला मिशन समन्वयक अंजनी कुमार झा, वीणा चौधरी, जिला स्तरीय प्रतिनिधि एवं महिला एवं बाल विकास निगम तथा आइसीडीएस के कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
GAJENDRA KUMAR

लेखक के बारे में

By GAJENDRA KUMAR

GAJENDRA KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें