Madhubani News : सामाजिक न्याय के प्रखर योद्धा व गरीबों के मसीहा थे पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर

महान स्वतंत्रता सेनानी सामाजिक न्याय के प्रखर योद्धा एवं गरीबों के मसीहा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती शनिवार को मनायी गयी.
Madhubani News : फुलपरास. महान स्वतंत्रता सेनानी सामाजिक न्याय के प्रखर योद्धा एवं गरीबों के मसीहा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती शनिवार को मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी. संबोधित करते हुए दी रहिका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक मधुबनी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय, समानता और सामाजिक समरसता के प्रतीक थे. उन्होंने अपने संपूर्ण राजनीतिक जीवन में शोषित-वंचित, पिछड़े एवं गरीब वर्गों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का सरल जीवन, सादगी और ईमानदार राजनीति आज के जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है. मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने का कार्य किया. कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख देवकृष्ण यादव, घूरन विश्वास, अशोक मुखिया, सुशील कामत, पैक्स अध्यक्ष रविंद्र यादव, सरपंच रमण यादव, सकल पासवान, अमोद यादव, मनोज यादव, अमित रंजन, रवि साफी, मो. दाऊद, महेश यादव, रामविलास यादव, संजीत राम, श्याम यादव उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




