Madhubani News : जयंती पर याद किये गये पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर

राजद की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती शनिवार को मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में मनायी गयी.
Madhubani News : मधुबनी. राजद की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती शनिवार को मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामाशीष यादवने की. सभी ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जीवन भर गरीब गुरबों के लिए संघर्ष करते रहे. बीर बहादुर राय ने कहा कि वर्तमान परिवेश में कर्पूरी ठाकुर के विचारों की प्रासंगिता और बढ़ गई है. विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी को अपमानित करने वाले लोग आज उनके नाम का जाप कर राजनीतिक रोटी सेंक रहे है. कार्यक्रम में ब्रज किशोर यादव, सांसद डॉ. फैयाज अहमद, विधायक आसिफ अहमद, पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ, लक्ष्मेश्वर राय, राजकुमार यादव, अरुण कुमार चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव, राजेंद्र यादव, देवनारायण यादव, चरित्र सदा, संजय कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य राजाउद्दीन, जकी अहमद पम्मू, अरुण कुमार यादव, पूर्व विधायक राम आशीष यादव, विधायक आसिफ अहमद, उमा कांत यादव ,भारत भूषण मंडल,,राम बहादुर यादव, श्रीनारायण महतो, हनुमान राउत, राज कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, विष्णुदेव राम, अरुण कुमार कुशवाहा ,रेनू देवी, ब्रज किशोर यादव, राजेंद्र यादव, चरित्र सदाय एवं अरुण कुमार चौधरी ने भी भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




