Madhubani News : मधुबनी.. निगम क्षेत्र के उगना कॉलोनी स्थित जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सोनी कुमारी ने अपने आवास पर गुरुवार को खरमास खत्म होने पर महिला सदस्यता अभियान की शुरुआत की. उन्होंने सैकड़ों महिलाओं प्राथमिक सदस्यता दिलाई और मकर संक्रांति के अवसर पर भोज का आयोजन भी किया. सोनी कुमारी ने कहा कि नीतीश कुमार जी के द्वारा चलाए जा रहे जन विकास योजना और महिला सशक्तीकरण के लिए उठाए हुए कदम बिहार के एक मील का पत्थर साबित हुआ है. वहीं, मिथिला के नायक के रुप में राज्यसभा सांसद संजय झा ने जिस प्रकार से मिथिला के विकास के लिए अग्रसर हुए हैं और आने वाले दिनों में मधुबनी जिला देश के पटल पर अपनी छाप छोड़ेंगी. यही नहीं इनके प्रयास से अब बिहार में भी उन्नति का जाल बिछ रहा है. उनके इस प्रयास में हम महिला सशक्तीकरण पूरे तरह से उनके साथ हैं और यह सदस्यता अभियान के द्वारा हम लोग प्रमाणित करने का काम करेंगे. जिस प्रकार से झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने झंझारपुर लोकसभा में पंचायत तक विकास की धारा चलाने का काम किए हैं इस तरह से हम लोग मधुबनी जिला से लाखों की संख्या में सदस्य बनकर नैतिक समर्थन जनता दल यूनाइटेड को देने का काम करेंगे. महिला सदस्यता अभियान अब प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक के महिलाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा. सदस्यता अभियान में मुख्य रुप से माला देवी, गुलाब देवी, चंदा देवी, रंजू देवी, पिंकी देवी, फूल देवी,लक्ष्मी देवी, कांति देवी, सुपुर देवी, फूलन देवी, शांति देवी, अनारो देवी, संगीता देवी, शीला देवी, संचिता देवी, पूजा देवी उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

