सकरी . पंडौल प्रखंड क्षेत्र की भवानीपुर पंचायत स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर में उग्रनाथ महोत्सव सह महाशिवरात्रि पर्व समारोह का शुभारंभ मंगलवार को देर शाम हुई. महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर कला संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 25 से 27 मार्च तक उग्रनाथ महोत्सव मनाया जाएगा. महोत्सव में प्रशासनिक पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मेला प्रबंध समिति के सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल होंगे. मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य पूर्व मुखिया जीवछ यादव ने कहा कि तीन दिवसीय उग्रनाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मंदिर न्यास समिति द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. महाशिवरात्रि पर सैकड़ों डाक बम , पैदल बम, बाइक बम, ट्रेन व अन्य साधनों से सिमरिया से गंगाजल भरकर बाबा उग्रनाथ महादेव सहित अन्य देवता को जल चढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचते हैं . उगना महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को महाशिवरात्रि है. इस दिन हजारों की संख्या में कांवरिया तथा श्रद्धालु उग्रनाथ महादेव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना करेंगे. विभिन्न देवी देवताओं का स्वांग रच शिव बारात की झांकी निकाली जायेगी. रात 10 बजे महाश्रृंगार व शिव विवाह का आयोजन होगा. इसके बाद गायिका सीमा मिश्रा, मैथिली गायिका रचना झा, मैथिली गायक गौरव झा, चांदनी झा, पैंपर एवं केयर फाउंडेशन द्वारा शिव तांडव एवं शिव विवाह पर नृत्य की प्रस्तुति देंगे. वहीं 27 फरवरी को मैथिली गायक कुंज बिहारी मिश्र, प्रिया प्रशांत झा, डॉली सिंह एवं रूपेश सिंह, रुबी झा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है