मधुबनी. सितंबर महीने में भी दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं लगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मधुबनी डिविजन में दो लाख 81 हजार 776 उपभोक्ताओं का बिलिंग किया गया. जिसमें 2 लाख 21 हजार उपभोक्ताओं ने सरकार की ओर से दिए गए 125 यूनिट छूट के तहत ही बिजली का उपयोग किया. शेष 60587 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 125 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपयोग किया. विभाग के राजस्व पदाधिकारी देवांगना ने कहा कि 60 हजार से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे है. जो 125 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत किया है. इसमें 70 फीसदी ऐसे उपभोक्ता है जो 140 से 160 यूनिट तक बिजली की खपत की है. वैसे उपभोक्ता को भी 125 यूनिट के बाद महज 15 से 20 यूनिट की राशि का भुगतान करना पड़ा है. राजस्व पदाधिकारी देवांगना ने कहा कि स्मार्ट मीटर जिस उपभोक्ता के यहां लगा हुआ है. वह उपभोक्ता जितना बिजली खर्च किया उसका रिचार्ज कराया, लेकिन सरकार के नियम के तहत उस उपभोक्ता को 125 यूनिट बिजली की राशि को उनके स्मार्ट मीटर पर विभाग से राशि भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता को प्रत्येक महीने के पांच तारीख तक 125 यूनिट बिजली की राशि भेज दिया जाता है. इस माह भी 22 हजार से ज्यादा शहरी उपभोक्ता को इसका लाभ मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

