मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित एसएच 75 पथ के पकरशाम चौक पर अनियंत्रित कार की ठोकर से एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. जिसे साहरघाट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बैंगरा के तरफ से एक कार तेज रफ्तार से बसैठ की ओर जा रहा था, जहां पकड़शाम चौक पर अनियंत्रित होकर एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसमे सड़क किनारे जा रहे दो स्थानीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसकी पहचान राजीव पासवान एवं रीता देवी के रूप में हुई. जिसे स्थानीय लोगों ने साहरघाट के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घायल दोनों व्यक्तियों की हालत नाजुक है. घटना की सूचना मिलते ही एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए गाड़ी जब्त कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

