घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित मधुबनी . नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज में भगत सिंह कॉलोनी में बीती रात आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई. जिसमतें दीपक सदाय एवं रामबाबू सदाय गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजन ने दोनों को ईलाज के लिये मधुबनी सदर अस्पताल लाया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस बात कि जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता कर दी . एसपी ने कहा कि आपसी लेन देन के विवाद में राहुल कुमार यादव ने लाल बाबू सदाय एवं उनके पुत्र दीपक सदाय तथा राम बाबू सदाय को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. जिसे इलाज के लिए भेजा गया है . एसपी ने कहा कि दोनों मृतक पेशा से मजदूरी का कार्य करते थे. वहीं मुख्य अभियुक्त राहुल कुमार उसी लॉज में रहकर राजमिस्त्री का कार्य करता था. तीनों के बीच आपसी ताल मेल रहता था. शाम में तीनों मिलकर नशा में संलिप्त था . इसी दौरान आपसी लेन देन को लेकर अभियुक्त राहुल कुमार ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे तीनों जख्मी हो गया. गंभीर रुप से दोनों जख्मी को डीएमसीएच भेजा गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है. एसपी ने का कि घटना के मुख्य अभियुक्त की पहचान कर ली गई है. एसडीपीओ सदर वन अमीत कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. अभियुक्त के घर से एक सदस्य को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. घटना की सभी विंदुओं पर जांच की जा रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

