अपराधियों के पास से पिस्टल, देसी कट्टा, व जिंदा कारतूस बरामद
मधुबनी . पुलिस अधीक्षक मधुबनी के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार की तस्करी एवं अपराधिक गतिविधियों पर नकेल करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. एसपी ने कहा कि राजनगर थाना को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रघुवीरचक रामपट्टी के आम के बगीचे में दो व्यक्ति हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. मिली सूचना से राजनगर थाने की पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर राजनगर थाने की पुलिस टीम वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति भागने लगे. जिन्हें साथ के सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया. धराए लोगों से पूछताछ में एक ने अपना नाम अजय महतो बताया. वहीं दूसरे ने अपना नाम संदीप मंडल बताया. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी में संदीप मंडल के पास से लोडेड देसी कट्टा एवं अजय मंडल के पास से एक 9 एमएम का पिस्टल आठ जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल बरामद किया गया. बरामद हथियार के संबंध में पुलिस की पूछताछ पर कोई संतोषजनक जवाब अपराधियों ने नहीं दिया. एसपी ने कहा कि 3 माह पूर्व नगर थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में अजय महतो ने अपराधियों को हथियार व कारतूस की सप्लाई किया था. अजय महतो पर राज नगर थाना क्षेत्र में विभिन्न धाराओं में पांच प्राथमिकी दर्ज है. वही संदीप कुमार मंडल ने भैरव स्थान थाना में लूटी गयी बाइक व मोबाइल मामले में अपनी संलिप्त स्वीकार की है. उस पर भी राजनगर थाना क्षेत्र में दो मामले दर्ज हैं. प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सीडीपीओ 2 मनोज कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

