लखनौर / झंझारपुर . थाना क्षेत्र अंतर्गत कमला नदी पर एनएच-27 के बीचों बीच सोमवार को पान मसाला लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक में फंसे चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना के बाद पुलिस कमला पुल की पश्चिमी कट पर आवागमन रोक दिया. बेरियर ब्रेक लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया. दरभंगा की ओर से आने वाले वाहनों को ब्रेकर वाली कट से पुल के पूर्वी हिस्से की ओर मोड़कर फिर उनकी निर्धारित लेन में भेजा गया. पुल पर पलटे ट्रक में लदा सामान को पहले अनलोड कराया गया. इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर किनारे कराया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को पूरी तरह खाली कर दोनों लेन पर वाहनों का परिचालन बहाल हो सका. ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी वीरेंद्र और खलासी के रूप में सत्य प्रकाश के तौर पर हुई है. चालक ने बताया कि वह पान मसाला लोड कर उत्तर प्रदेश से असम जा रहा था. इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

