29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : झंझारपुर-लौकहा रेल खंड पर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्राइल

झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर शनिवार को विद्युत चालित इंजन का ट्रायल किया गया.

झंझारपुर. झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर शनिवार को विद्युत चालित इंजन का ट्रायल किया गया. यह ट्रायल झंझारपुर जंक्शन से प्रारंभ हुआ, जो लौकहा तक गया. ईंजन में मौजूद पायलट एवं लोको पायलट के अलावे टीआइ हरीश कुमार सिंह, सकरी के एसएसई टीआरडी राकेश कुमार, चीफ लोको पायलट आर के झा, दरभंगा के सीएलआई राकेश कुमार चौधरी, झंझारपुर के सिग्नल एसएसइ विशांत कुमार सहित अन्य थे. बताया गया कि इस 43 किलोमीटर दूरी तय करने में लगभग 75 मिनट का समय लगा. ट्रायल अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया है. रेलवे की ओर से इस रेलखंड में झंझारपुर हाल्ट, महरैल, हररी, वाचस्पतिनगर सहित अन्य स्टेशन है. किसी स्टेशन पर ट्रायल ट्रेन नहीं रूकी. झंझारपुर से खुलने के बाद सीधे लौकहा में रूकी. बीते वर्ष के दिसंबर माह के सात तारीख को हाजीपुर के पीसीइइ रंजन कुमार चौधरी ने रेलखंड पर हुए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया था और विद्युतीकरण से वे संतुष्ट नजर आए थे. करीब ढाई माह के बाद रेलवे ने इस रेलखंड पर ट्रायल किया है. जिससे संभावना है कि लौकहा तक जल्द ही रेलवे उक्त रूट पर विद्युत चालित सवारी गाड़ी चलाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें