मधुबनी.जिला के कुख्यात टॉप 10 अपराधी अमरेंद्र पासवान को बिहार एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को फुलपरास थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. थाना क्षेत्र के बेलमोहन निवासी अमरेंद्र पासवान पर मधुबनी व दरभंगा में विभिन्न मामलों में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अमरेंद्र को एसटीएफ ने फुलपरास थाना कांड संख्या 474 /24 में गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय के विशेष कार्य बल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

