14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : आज होगा राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

कला एवं संस्कृति विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में 22 दिसंबर को राज्य स्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत होगी.

कला एवं संस्कृति विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होगा युवा उत्सव का आयोजन मधुबनी . कला एवं संस्कृति विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में 22 दिसंबर को राज्य स्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत होगी. जो 24 दिसम्बर तक चेलेगी. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 07:00 बजे नगर झांकी निकाली जायेगी. नगर झांकी नगर के वाट्सन उच्च विद्यालय से होते हुए थाना मोड़, स्टेशन चौक, गंगासागर चौक व बाटा चौक होते हुए पुनः वाट्सन उच्च विद्यालय में पहुंचकर सम्पन्न होगी. फिर वाट्सन उच्च विद्यालय में 11:00 बजे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. इस अवसर पर जिले के अतिथियों के साथ अन्य गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित वाट्सन उच्च विद्यालय, नगर भवन एवं मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में आयोजित किया जाना है. साथ ही सभी प्रतिभागियों के आवासन स्थल खेल भवन, शिक्षा भवन, वाटसन मध्य विद्यालय, शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय, एवं वाटसन उच्च विद्यालय मधुबनी साथ ही रिजर्व आवासन के तौर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगासागर, भौआड़ा, एवं संस्कृत उच्च विद्यालय जलधारी चौक में रखा गया है. पुनः 02:00 बजे से 07:00 बजे तक समूह लोक नृत्य व समूह लोक गायन एवं मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ में 03:00 से 07:00 बजे तक कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला एवं वक्तृता का आयोजन किया जायेगा. 24 दिसंबर को 10:00 बजे से 01:00 तक समूह लोक नृत्य, वाट्सन उच्च विद्यालय मधुबनी में व समूह लोक गायन का आयोजन नगर भवन मधुबनी में किया जायेगा. 2:30 बजे से 04:30 तक समूह लोक नृत्य वाट्सन उच्च विद्यालय में व समूह लोक गायन नगर भवन मधुबनी में आयोजित किया जायेगा. शाम 05:00 बजे से 07:00 बजे तक समापन समारोह वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel