खजौली.
पुलिस ने सूचना के आधार पर अपराध की साजिश रचते तीन अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा है. मामले में रविवार को खजौली थाना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खजौली सदर-2 मनोज कुमार राम ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि खजौली पुलिस को थानाक्षेत्र के करमौली चौक के समीप अपराधी की योजना बना रहे तीन अपराधी के होने की सूचना मिली. इसके बाद खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने एक टीम गठित कर सूचना पुष्टि को भेजा. पुलिस ने करमौली चौक के समीप एक बाईक पर सवार तीन अपराध कर्मी को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ राहगीरों को लूटने का गंभीर योजना बना रहा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक देशी रिवल्वर, दो कट्टा, चार कारतूस एक बाइक व तीन मोबाइल फोन जब्त किया है.अपराधियों के पास से मिला हथियार
गिरफ्तार अपराधी में थानाक्षेत्र के दोस्तपुर गांव निवासी मो शकील, डुमरियाही गांव निवासी मो. अल्ताफ उर्फ लक्की एवं रसीदपुर गांव निवासी अजीत साफी उर्फ धोबी शामिल है. पुलिस ने अपराधी मो शकील के पास से एक लोडेड देशी रिवाल्वर एवं एक मिस्फायर गोली, अजीत कुमार साफी के पास से लोहे का एक देशी कट्टा एव जिंदा कारतूस एवं मो अल्ताफ के पास से एक लोहे का देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अपराधी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तारी दल में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह एसआई लोकेश कुमार, एसआई प्रीतम कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.क्या कहते है एसडीपीओ
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खजौली सदर-2 मनोज राम ने कहा कि पकराये तीनों अपराध कर्मी खजौली थानाक्षेत्र के है. अभी जेल भेजा गया है. जरुरत परने पर रिमांड पर लिया जायेगा. इन सभी का आपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें दोस्तपुर गांव निवासी मो शकील पर राजनगर थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है. वहीं डुमरियाही गांव निवासी मो .अल्ताफ उर्फ लक्की पर खजौली एवं राजनगर थाना में आर्म्स एक्ट से संबंधित मामला दर्ज है. जबकी रसीदपुर गांव निवासी अजीत साफी उर्फ धोबी पर भी खजौली एवं राजनगर थाना में आर्म एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामला दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

