बेनीपट्टी. थाना के बेहटा हरदिया टोल निवासी अनिल कुमार झा की स्कूटी की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने 30 हजार रुपये उड़ा लिये. बताया जा रहा है कि उचक्कों ने बेनीपट्टी-मलहामोड़ सड़क के बगीचे के पास घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित स्कूटी मालिक बेनीपट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 30 हजार रुपये की निकासी कर रुपये एवं बैंक पासबुक को अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर घर लौट रहे थे. घर जाने के क्रम में उन्होंने सड़क किनारे अपनी स्कूटी खड़ा कर बगीचा में गये और बगीचा से लौटकर घर पहुंचने के बाद स्कूटी की डिक्की को खोला तो बैंक से निकाले कर रखे गये रुपये और बैंक पासबुक गायब था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है