बेनीपट्टी . स्थानीय थाना के मनपौर पंचायत के दुर्गौली गांव में बीते सोमवार की रात चोरों ने करीब 12 दिन से बंद घर के चार कमरों का 12 ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने मनपौर पंचायत के दुर्गौली गांव निवासी ताराकांत मिश्र के घर को निशाना बनाया है. जहां लाखों रुपये के जेवरात और कीमती कपड़े की चोरी कर ली है. बताया जा रहा है कि गृहस्वामी सपरिवार अपनी बेटी के यहां वाराणसी गये हैं. जिसके कारण घर बंद पड़ा था. जिसका लाभ उठाकर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और बारी बारी से चार कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे लॉकर, गोदरेज, ट्रंक, पेटी और बक्सा को तोड़कर उसमें रखे सोना चांदी के जेवरात और कीमती कपड़े सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. गृहस्वामी के घर के समीप नवाह यज्ञ चलने के कारण चारों ओर लाउड स्पीकर बज रहा था. जिसके वजह से चोर कब प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया यह आस-पास के लोगों को पता नहीं चल पाया. मंगलवार की सुबह जब गृहस्वामी के भाई गौरी कांत मिश्र अपने घर से बाहर निकले तो अपने भाई ताराकांत मिश्र के घर के मुख्य गेट का ताला टूटा देखा. जिसके बाद उन्हें शक हुआ और वे घर के अंदर जाकर देखे तो पेटी बक्शा, ट्रंक, गोदरेज आदि का लॉकर टूटा था. कई सामान बिखड़े पड़े थे. जिसके बाद उन्होंने अपने भाई व गृहस्वामी के पुत्र गवेन्द्र मिश्र को घटना की सूचना दी. सूचना पर गृहस्वामी के पुत्र दुर्गौली स्थित अपने घर पहुंचकर घर का अवलोकन किया. घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस और एसडीपीओ को दी. जहां पहले थाना के अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की और उसके बाद एसडीपीओ निशिकांत भारती दलबल के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गये. जानकारी मिलने पर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गेट के हैंडल, लॉकर, गोदरेज, पेटी और बक्सा पर लगे अपराधियों के अंगुलियों के नमूने इकठ्ठे किये और स्वान दस्ता की टीम अज्ञात चोरों के आने जाने के दिशा व रास्तों की जानकारी जुटाने में जुटी थी. गृहस्वामी के भाई गौडीकांत मिश्र ने बेनीपट्टी थाने में आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई है. आवेदन में 10 लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी होने का उल्लेख आवेदक द्वारा किया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित गृहस्वामी के पुत्र एक अखबार में बतौर पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

