बाबूबरही . प्रखंड क्षेत्र की सतघरा गांव स्थित विकास फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लिए कंप्यूटर और नवीन तकनीक से संबंधित विषयों पर निशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम की व्यवस्था की गई है. यह जानकारी संस्था के संस्थापक सदस्य अरविंद कुमार चौधरी ने दी. इस पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के साथ प्रारंभिक शिक्षा दी जाएगी. गांव में निशुल्क चिकित्सा सेवा, जगह-जगह चौराहे पर स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, निशुल्क एंबुलेंस सेवा, सस्ते दामों पर भोजन आदि की व्यवस्था किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

