मधुबनी.
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड एवं लक्ष्य सर्टिफिकेशन के तहत राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने प्रसव कक्ष, मैटरनल ओटी, एसएनसीयू, एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी, ब्लड बैंक, सामान्य प्रशासन विभाग का भ्रमण कर सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन किया. टीम ने निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए अस्पताल कर्मियों की सराहना की. टीम ने बताया कि एनक्यूएएस एवं लक्ष्य सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है, ताकि महिलाओं को सुरक्षित प्रसव सेवाएं एवं शिशु को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा सके. निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने टीम को सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी व निरंतर गुणवत्ता सुधार की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता दोहरायी.लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तीन स्तर पर रैंकिंग
डीसीक्यूए रवि चौधरी ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का लक्ष्य प्रमाणीकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तीन स्तर पर रैंकिंग की जाती है. उन्होंने कहा कि इससे अस्पताल में सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ इलाज के लिए आने वाले मरीजों तक पहुंचेगा.70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार
डीसीक्यूए रवि चौधरी ने बताया कि तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान है. सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व अनुमंडलीय अस्पतालों को 1- 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 50 हजार रुपये दिये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

