मधुबनी. अखिल भारतीय सूड़ी वैश्य संगठन,पटना के तत्वाधान में आयोजित “सूड़ी अधिकार महासम्मेलन ” की तैयारी जोर शोर से चल रहा है. इसके लिए संगठन के लोगों का अभियान लगातार है. इसमें लोगों की काफी अधिक संख्या में सहभागिता होगी. इस बात की जानकारी समाजसेवी सह आयोजन के प्रमंडलीय संयोजक प्रहलाद कुमार पूर्वे ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी है. उन्होंने कहा है कि बापू सभागार पटना में आगामी 08 जून को प्रातः 11 बजे से सूड़ी अधिकार महासम्मेलन ” आयोजित की जा रही है. जिसमें बिहार प्रदेश के कोने कोने से सूड़ी बंधु अपने परिवार के साथ अपने हक और अधिकार के लिए शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में लोगों की अधिक से अधिक संख्या जुटे इसको लेकर जिला संयोजक संजय महतो , मीडिया प्रभारी समित राउत, प्रदेश सह संयोजक (महिला प्रकोष्ठ) काजोल पूर्वे को मधुबनी जिला से जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी मनोनीत पदाधिकारी अपने समाज के लोगों के बीच पहुंच कर 08 जून को पटना चलने के लिए निमंत्रण सह सूचना कर रहे हैं. प्रेस वार्ता करते हुए प्रह्लाद पूर्वे ने कहा है कि बीते दिन पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ भी जिले एवं प्रदेश के कई प्रखंडों के संगठनों के साथ बैठक कर आगामी पटना रैली को सफल बनाने के लिये अपील किया था. अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल होने की मांग हमलोग कई बरसों से पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ के नेतृत्व में करते आ रहे हैं. कहा कि आगामी 08 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित “सूड़ी अधिकार महासम्मेलन ” सीतामढ़ी के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. वरुण कुमार के संयोजन एवं सभी पूर्व ,वर्तमान जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है. कहा कि आज मधुबनी जिले के हर प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में “सूडी अधिकार महासम्मेलन ” निमित बैठकों एवं सम्मेलन का आयोजन बदस्तूर जारी है और आगामी 08 जून की रैली को सफल बनाने में सभी संकल्पित है. दरभंगा ,समस्तीपुर , मधुबनी जिला के सभी पदाधिकारी,अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है