मधुबनी. विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन पिछले 27 एवं 28 नवंबर को आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में हुई. प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय मधुबनी की छात्राएं व आरबी कालेज की छात्राओं के बीच खेला गया. जिसमें महिला कॉलेज मधुबनी की छात्राएं 21- 8 के अंतर से अपनी जीत सुनिश्चित कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ शिखा कुमारी के कुशल नेतृत्व में छात्रा अंतरा कुमारी, राखी कुमारी, कामिनी कुमारी व वर्षा कुमारी शर्मा ने मेडल जीत कर परचम लहराया. मंगलवार को जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में गोल्ड मेडल एवं विश्वविद्यालय स्तर पर महिला की खिताब प्राप्त करने के उपलक्ष्य में प्रोत्साहन सह प्रेस कान्फ्रेंस प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सत्येद्र प्रसाद सिह की अध्यक्षता में हुई. प्रधानाचार्य ने जीत पर बधाई देते हुए कहा कि आपकी कड़ी मेहनत और लगन से मिली यह सफलता प्रशंसनीय है. आप निरंतर प्रगति करें. कहा कि यह जीत आपके दृढ़ संकल्प और दृढ़ता को दर्शाती है. उम्मीद है कि यह आपको भविष्य में और अधिक सफलता के लिए प्रेरित करेगी. बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने बच्चों को कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए बधाई एवं आशीर्वाद दिया. समारोह में डॉ अमर कुमार ने विजेता छात्रा एवं उनके अभिभावक के सम्मान में भोज देने की मंच से घोषणा की. कार्यक्रम में डॉ अर्चना कुमारी, डॉ शिव कुमार पासवान, डॉ अन्नपूर्णा कुमारी, डॉ शक्ति कुमारी, डॉ काशी नाथ चौधरी, डॉ पुष्पलता कुमारी, डॉ अरुण कुमार मंडल, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ अरिंदम कुमार, डॉ अनुराधा कुमारी, डॉ पूजा गुप्ता, आईटी मैनेजर पंकज कुमार, प्रधान सहायक श्याम महासेठ, अशोक कुमार, रामचंद्र सिंहा, रीता देवी, साहिन सुल्ताना आदि में संबोधित किया. मंच संचालन डॉ विनय कुमार दास ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ राखी कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

