मधुबनी. पंडौल प्रखंड के भगवतीपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए. शिविर में पैनल लॉयर नरेश भारती एवं पीएलवी राम उदगार महतो ने उपस्थित लोगों को प्राधिकार के उद्देश्य और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और कानूनी सहायता पहुंचाना है. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू विधिक सेवा योजना 2016 के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता, परामर्श और आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाता है. साथ ही उन्होंने आशा जागृति योजना और ‘डॉन योजना’ के बारे में भी जागरूक किया. उन्होंने समझाया कि ये सभी योजनाएं समाज के कमजोर, वंचित और पीड़ित वर्ग को कानूनी सहायता के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए लागू की गयी है. शिविर में दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

