Madhubani News : मिथिला की सभ्यता, संस्कृति और साहित्य में विद्यापति का योगदान अमूल्य

देर शाम दो दिवसीय महाकवि विद्यापति सह कमलेश झा स्मृति पर्व समारोह का शुभारंभ हुआ.
Madhubani News : लखनौर/झंझारपुर. लखनौर प्रखंड के उमरी गांव स्थित आदर्श यशोधर सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में शनिवार की देर शाम दो दिवसीय महाकवि विद्यापति सह कमलेश झा स्मृति पर्व समारोह का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन विधायक शीला मंडल, जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, झंझारपुर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर बी.के. ब्रजेश, डीएवी मधेपुर के प्राचार्य सुब्रत मित्रा, ज्योति झा, डॉ रामसेवक झा, अनिल मिश्रा, मधेपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, लखनौर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत, भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, मुखिया मुमताज अंसारी, समाजसेवी शारदानंद झा ने महाकवि विद्यापति एवं कमलेश झा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. वहीं, विधायक शीला मंडल ने कहा कि महाकवि विद्यापति शिव व शक्ति की धरती मिथिला के गौरव है.
मिथिला की सभ्यता और संस्कृति विश्वविख्यात है. जिसकी रक्षा और संवर्द्धन के लिए ऐसे आयोजन प्रेरणादायक हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने कहा कि मिथिला की पहचान कवि कोकिल विद्यापति से है, जिनकी साहित्यिक रचनाएं आज भी प्रासंगिक और अतुलनीय हैं. वहीं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार ने मिथिला की सभ्यता, संस्कृति और साहित्य में विद्यापति के योगदान को अमूल्य बताया. एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यापति शास्त्रकार, नाटककार, कवि, आलोचक और महान दार्शनिक थे. डीएवी मधेपुर के प्राचार्य सुब्रत मित्रा और शिक्षाविद अनिल मिश्रा ने मैथिली साहित्य को पुष्पित-पल्लवित करने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला. वहीं भाजपा नेता ज्योति झा ने कहा कि विद्यापति अपनी अप्रतिम रचनाओं के कारण अमर हो चुके हैं. वक्ताओं ने पत्रकार कमलेश झा के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे जीवन पर्यंत गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहे. स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक रविंद्र नाथ झा ने की. जबकि संचालन डॉ. रामसेवक झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुभाष चंद्र यादव ने प्रस्तुत किया. अध्यक्षता समाजसेवी शारदानंद झा ने की. मौके पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, साहित्य प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




