10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : डिजिटल युग में सशक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

बालिका विद्यालय, मधेपुर में ‘डिजिटल युग में सशक्तिकरण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

मधुबनी . बालिका विद्यालय, मधेपुर में ‘डिजिटल युग में सशक्तिकरण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मधेपुर के सहयोग से आयोजित किया गया. संगोष्ठी का उद्देश्य महिला स्टाफ एवं छात्राओं को डिजिटल युग में महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया के प्रति जागरुक करना था. संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलन, तिलावत-ए-कुरान, सरस्वती वंदना तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य परितोष कुमार झा को पुष्पगुच्छ भेंट कर की गई. विषय प्रवेश एवं स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. दिव्यांशु शेखर ने कहा कि डिजिटल युग ने लोगों के संवाद, शिक्षा, कार्य और नेतृत्व के तरीकों को पूरी तरह बदल दिया है. महिलाओं के लिए डिजिटल तकनीक सशक्तिकरण का एक प्रभावशाली माध्यम बन गई है, जो शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता और सामाजिक भागीदारी तक पहुंच प्रदान करती है. जब महिलाओं को डिजिटल संसाधनों और कौशलों की पहुंच मिलती है, तो उन्हें स्वतंत्रता, आत्मविश्वास और विकास के नए अवसर प्राप्त होते हैं. बताया कि ऑनलाइन पाठ्यक्रम, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म और डिजिटल लाइब्रेरी महिलाओं को कहीं से भी सीखने का अवसर प्रदान करती है. डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम महिलाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल विकसित करने में सहायता करती है. दूरस्थ शिक्षा उन महिलाओं के लिए लाभकारी है जो आवागमन, आर्थिक या सामाजिक प्रतिबंधों का सामना करती हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म फ्रीलांसिंग, रिमोट वर्क और गिग-आधारित रोजगार जैसे नए अवसर उत्पन्न करती हैं. महिलाएं पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ घर से काम कर सकती हैं. ऑनलाइन जॉब पोर्टल कौशल पर ध्यान केंद्रित कर लैंगिक भेदभाव को कम करती हैं. महिला उद्यमी कम पूंजी में ऑनलाइन व्यवसाय शुरु कर सकती है. कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. बिमलेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया महिलाओं को अपनी बात रखने और जागरूकता फैलाने का मंच देता है. डिजिटल प्लेटफॉर्म लैंगिक समानता और महिला अधिकारों से जुड़े आंदोलनों को समर्थन देती हैं. महिला नेता डिजिटल टूल्स का उपयोग वकालत और राजनीतिक सहभागिता के लिए करती हैं. टेलीमेडिसिन और स्वास्थ्य ऐप्स चिकित्सा परामर्श तक पहुँच प्रदान करती हैं. समापन भाषण शकील अहमद स्कूल , द्वारा दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सहायक प्राध्यापक सुशील कुमार राय द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसमें उन्होंने विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों एवं संगोष्ठी के सभी विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel