16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से किसान होंगे खुशहाल, आकांक्षी जिला के रूप में चयन

नीति आयोग भारत सरकार के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा देश के 100 जिले जिसमें से बिहार के 07 जिलों को प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत आकांक्षी जिला के रूप में चयनित किया गया है.

मधुबनी. नीति आयोग भारत सरकार के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा देश के 100 जिले जिसमें से बिहार के 07 जिलों को प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत आकांक्षी जिला के रूप में चयनित किया गया है. वित्तीय वर्ष 2025- 26 के केंद्रीय बजट में देश के 100 जिलों में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना संचालित करने की स्वीकृति दी गई है, जिसमें आकांक्षी जिला के रुप में मधुबनी जिला को भी शामिल किया गया है. इस योजना के तहत जिले में चल रही 11 विभागों की ओर से 36 योजनाओं का चयन किया गया है. जिसे सभी विभागों के आपसी समन्वय से जिला के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है. इस योजना का क्रियान्वयन के लिये जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. जिसे समिति के माध्यम से समय-समय पर अनुश्रवण किया जाएगा. इस योजना के संचालन के लिए आधारभूत सर्वेक्षण संकेत को समेकित कर जिला कार्य योजना बनाया जाएगा. जिला कार्य योजना के बनने के पश्चात जिले में सभी 11 विभागों से चयनित योजना के माध्यम से जिले के किसानों को लाभान्वित किया जाएगा. जिससे किसानों को कृषि के साथ-साथ अन्य विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नेशनल मिशन और नेचुरल फार्मिंग योजना, कृषि अवसंरचना कोष, फसल कटाई उपरांत प्रबंधन के साथ-साथ मत्स्य पालन से संबंधित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना , बिहार लाइव स्टॉक डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा संचालित योजना, पशुपालन विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण एवं उपकरण से संबंधित योजनाएं , जल संसाधन विभाग के द्वारा संचालित योजनाएं , ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित योजनाएं , के साथ-साथ अन्य विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. जिसका अनुश्रवण जिला स्तर के समिति तथा भारत सरकार के माध्यम से किया जाएगा. प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का मुख्य उद्देश्य है कृषि उत्पादकता को बढ़ावा, फसल विविधीकरण एवं फसल सघनता को बढ़ाना, टिकाऊ कृषि, फसल कटाई के बाद भंडारण एवं मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देना , सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना , दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक ऋण की सुविधा उपलब्ध कराना, इत्यादि है । इस योजना के माध्यम से किसान को यह लाभ मिलेगा की फसल पैदावार में वृद्धि होगी, उच्च आय होगी , सिंचाई प्रणाली सुदृढ़ होगी , प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के माध्यम से किसानों को तकनीकी रूप से लैस किया जाएगा तथा किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किया जाएगा. जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी के द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के द्वारा मधुबनी जिले को प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत आकांक्षी जिले के रूप में चयनित किया गया है. इस योजना से यहां के किसानों का सर्वांगीण विकास होगा. किसान कृषि के अलावे इसमें सम्मिलित सभी 11 विभागों के योजनाओं का लाभ लेंगे, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel