खजौली. बिहार इंटरमीडियट की परीक्षा में प्रखंड के सुक्की गांव निवासी मो. तजाउद्दीन एवं माता सहानी खातून का पुत्र मो. जाईश इंटर विज्ञान संकाय में 442 अंक एवं सरावे गांव निवासी श्रवण कुमार ठाकुर की बेटी संजना कुमार 436 अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है. दोनों छात्र-छात्रा स्थानीय रेडियेंट कोंचिग एकेडमी में पढ़ती थी. मो. जाईश के पिता सुक्की चौक पर दर्जी का काम कर परिवार का भरण पोषण करते है. वहीं मो. जाईश होम ट्यूटर का काम कर अपनी पढ़ाई पूरा किया. उसके सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ रेडियेंट कोचिंग एकेडमी के शिक्षक रवि को दिया है. जबकी संजना कुमारी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. उन्होने भी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ रेडियेंट कोचिंग एकेडमी के शिक्षक को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

