प्रतिनिधि, मधुबनी
विभिन्न दलों से प्रत्याशी के नामों की शुक्रवार की देर रात तक घोषणा करने के बाद शनिवार को नामांकन की गहमा गहमी रही. दसों विधानसभा सीट से एनडीए, महागठबंधन, जनसुराज सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मधुबनी,बिस्फी व बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के दस प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. मधुबनी विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित प्रत्याशी माधव आनंद, महागठबंधन से समीर महासेठ, निर्दलीय मनोज कुमार चौधरी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए से भाजपा के हरिभूषण ठाकुर बचौल, राजद से आसिफ अहमद, निर्दलीय प्रत्याशी ब्रिज मोहन ठाकुर ने नामांकन किया. जबकि बाबूबरही विधान सभा से जदयू के उम्मीदवार मीना कामत व जनसुराज से आलोक कुमार यादव ने नामांकन किया. वही निर्दलीय राजीव कुमार झा ने भी नामांकन किया.जबकि जयनगर में खजौली विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. शनिवार को इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के प्रत्याशी के रुप में राजदेव दास एवं आदर्श मिथिलावादी पार्टी के प्रत्याशी के रुप में रत्नेश्वर झा के द्वारा खजौली विधानसभा में अपना नामांकन दर्ज किया. अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार के समक्ष अनुमंडल कार्यालय जयनगर में अपना नामांकन दर्ज कराया. मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अब तक कुल तीन नामांकन प्रत्याशियों के द्वारा दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

