8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

सांसद व संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रामप्रीत मंडल की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई.

Madhubani News : मधुबनी. दुर्घटनाओं की रोकथाम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सांसद व संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रामप्रीत मंडल की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर सांसद ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी. शपथ के माध्यम से सभी ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाने, बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने व अपने परिवार एवं समाज को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. सांसद ने निर्देश दिया कि प्रत्येक सड़क दुर्घटना के पीछे संरचनात्मक, मानवीय व तंत्रगत कारणों का गहन विश्लेषण किया जाए. दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान कर वहां आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय जैसे साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर, सीसीटीवी कैमरा आदि तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं.हिट एंड रन मामलों में पारदर्शी एवं समयबद्ध मुआवजा भुगतान पर जोर बैठक में हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान की समीक्षा की गई. सांसद ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनायी जाए. इसके लिए सभी थानों एवं अस्पतालों को प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध करायी जाए. शहर एवं प्रमुख सड़कों पर ओवरस्पीडिंग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए गति सीमा संकेतक, चेतावनी बोर्ड, ट्रैफिक पुलिस की नियमित गश्ती एवं सीसीटीवी निगरानी को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. बच्चों एवं युवाओं में यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष पहल करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, बिहार विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर, विधायक माधव आनंद, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, मेयर अरुण राय, उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह, अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू, सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel