मधुबनी . संदीप विश्वविद्यालय, श्री नित्यानंद झा स्कूल आफ एजुकेशन सिजौल में शनिवार को बीएड प्रथम सत्र के छात्राध्यापकों का अपने स्कूल इंटर्नशिप,ऑब्जरवेशन प्रोग्राम का सफलता पूर्वक समापन किया गया. कार्यक्रम समापन के बाद छात्राध्यापकों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाना और एक हरित पर्यावरण की दिशा में कदम बढ़ाना था. कार्यक्रम के दौरान, छात्राध्यापकों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और उनके महत्व पर चर्चा की. छात्राध्यापकों ने यह समझा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद करता है, बल्कि यह जीवनदायिनी जलवायु को बनाए रखने, भूमि की उर्वरता को बढ़ाने और जैवविविधता को संरक्षित करने में भी किस प्रकार सहायक होता है. इस अवसर पर संदीप विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों ने भी छात्रों के उत्साह की सराहना की और उन्हें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. महाविद्यालय के प्रधानाप्राचार्य (डीन) डॉ विधान चंद्र चौधरी ने कहा कि “यह कार्यक्रम हमारे छात्राध्यापकों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से परिचित कराने का एक अद्वितीय अवसर था. हम उम्मीद करते हैं कि वे भविष्य में इस तरह के प्रयासों में सक्रिय रुप से शामिल होंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान देंगे. वहीं मौके पर डॉ उमाकर ठाकुर, प्रो विमल कुमार, प्रो.सुजीत कुमार मिश्र, प्रो.प्रत्यूष नंदन, लाइब्रेरियन सुजीत कुमार झा, कार्यालय सहायक आशीष कुमार , संजय झा, अभय कुमार चौधरी के साथ विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राध्यापकों ने शपथ लिया कि वे पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

