17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला क्रिकेट संघ में निबंधन पांच से 21 सितंबर तक

जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक आम सभा में सत्र 2024 - 25 में आयोजित होने वाली जिला क्रिकेट लीग के लिये निबंधित क्लब को समय तय कर दिया गया है.

मधुबनी. जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक आम सभा में सत्र 2024 – 25 में आयोजित होने वाली जिला क्रिकेट लीग के लिये निबंधित क्लब को समय तय कर दिया गया है. इसके लिए निबंधन का समय 5 सितंबर से 21 सितंबर तक रखा गया है. बैठक में पिछले दो सत्रों में हुए आय – व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. जिसे सभी सदस्यों ने पारित कर दिया. इसमें बैठक में निर्णय लिया गया कि वैसे प्रतिबंधित खिलाड़ी जिन्होंने अपना माफीनामा जिला संघ को एफिडेविट के साथ जमा कर दिया है उन खिलाड़ी को जिला संघ इस बार प्रतिबंध मुक्त करते हुए खेलने की अनुमति प्रदान करेगी. इस बार भी जिला लीग दो समूहों में करवाने का निर्णय लिया. जिससे खिलाड़ियों को ज्यादा मैच खेलने और अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका मिलेगा. लीग की शुरुआत छठ पर्व के बाद करने का निर्णय हुआ. जो 10 नवंबर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस बार कागजात के साथ जिला क्रिकेट संघ और बिहार क्रिकेट संघ का निबंधन फॉर्म भरना होगा. जिसमें आधार पीवीसी कार्ड वाला, माता – पिता का आधार, खिलाड़ी का आवासीय प्रमाण पत्र जो अंचल से निर्गत हो, जन्म प्रमाणपत्र जो अंचल से निर्गत हो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र भी देना होगा. इसके साथ ही अपने दिये गये कागजातों के सत्यापन में एसडीओ से और नोटरी से एफिडेविट देना होगा. आम सभा में अध्यक्ष, चण्डेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा, सचिव काली चरण, संयुक्त सचिव वसुंधरा कुमारी और कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें