13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिये मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना रथ

रोजगार हेतु सभी महिलाओं को 10 हजार की राशि को उनके खाते में अंतरित किया जायेगा.

मधेपुरा.

जिला स्थित झल्लू बाबु सभागार में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिये मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में लगभग दो सौ जीविका की दीदियां शामिल हुई. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह, उप विकास आयुक्त अनिल बसाक, ओएसडी संतोष कुमार, नगर परिषद् से तान्या, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका नील कमल चौधरी ने किया. जिलाधिकारी ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र हेतु विदा किया. इस जिला में छह जागरूकता वाहन के माध्यम से 240 ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का आयोजन सात सितंबर से 26 सितंबर तक किया जायेगा.कार्यक्रम की जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी के द्वारा विस्तारपूर्वक दिया गया. इस अवसर पर दीदियों को संबोधित करते हुये जिला पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार हेतु सभी महिलाओं को 10 हजार की राशि को उनके खाते में अंतरित किया जायेगा. इसके लिए किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं करना है. इस तरह की कोई भी सुचना प्राप्त होने पर जिला एवं प्रखंड में गठित सहायता केंद्र को सूचना दें.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रबंधक संचार पद्माकर मिश्र, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण मुर्तुजा अली, प्रबंधक संस्था निर्माण एवं क्षमतावर्धन कुलदीप कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास अमितेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, बैद्यनाथ साहू, युवा पेशेवर कृषि, राज किशोर, कार्यालय सहायक संजीत कुमार एवं अभिशेख पासवान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel