10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: रणदीप सुरजेवाला ने BJP-JDU पर साधा निशाना, बोले- वोट की चोरी हक चोरी का एक जरिया

Bihar Political News: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मधुबनी में कहा कि राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार में क्रांति की शुरुआत है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में वोट चोरी बड़े पैमाने पर हो रही है, 65 लाख वोट काटे गए हैं और हजारों संदिग्ध वोटर दर्ज हैं. उन्होंने BJP-JDU पर मिलीभगत और अधिकारों की चोरी का आरोप लगाया.

Bihar Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को मधुबनी में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और महागठबंधन की यह यात्रा एक क्रांति की शुरुआत है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में आए दिन ‘वोट चोरी’ के मामले सामने आ रहे हैं. 

शंका के घेरे में हैं इतने वोट 

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि हमें पता चला है कि प्रदेश में तीन ऐसी विधानसभा हैं, पिपरा, बगहा और मोतिहारी, जहां 3,590 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें 80,000 वोट संदिग्ध हैं और शंका के घेरे में हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कई ऐसे घर हैं, जहां सैकड़ों वोटर रजिस्टर्ड हैं और हैरानी की बात है कि सभी अलग-अलग जाति और धर्म से जुड़े हैं. यही नहीं, कई ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग विधानसभा में वोटर के रूप में दर्ज हैं. एक घर में 500 से अधिक लोग दिख रहे हैं. 

चुनाव आयोग से किया सवाल 

सुरजेवाला ने आगे यह भी कहा कि SIR से पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने भविष्यवाणी कर दी थी कि 20 प्रतिशत वोट काट दिए जाएंगे. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर मुख्य चुनाव आयुक्त को ये कैसे पता था? उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग 65 लाख से अधिक वोट काट दिए जाएं और सत्ता पक्ष कुछ बोले नहीं तो इससे बड़ा सबूत मिलीभगत का क्या हो सकता है?

Also read: राहुल गांधी के यात्रा के आगे-पीछे रहे हैं शाहनवाज हुसैन, बोले- कोई भी आता है पप्पी देकर चला जाता है

वोट चोरी को बताया हक चोरी 

उन्होंने कहा कि बिहार में 65 लाख वोट काट दिए गए लेकिन भाजपा और JDU ने एक शब्द नहीं कहा. बिहार में यह वोट की चोरी हक चोरी का एक जरिया है. CAG की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बिहार में 70 हजार करोड़ चोरी की बात कही गई है. बिहार में सभी तरह के अधिकारों की चोरी की जा रही है. यह इन सभी अधिकारों को वापस करने की लड़ाई है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel