बेनीपट्टी. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के तत्वावधान में बुधवार को बेनीपट्टी प्रखंड व अनुमंडल सहित सभी विभागों और कार्यालयों में पदस्थापित कार्यपालक सहायकों ने अपने 11 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए काली पट्टी लगाकर विरोध जताया. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किये जाने की चेतावनी भी दी. उनकी ग्यारह सूत्री मांगों में कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान देने, कार्यपालक सहायक को सातवें वेतन के अनुशंसा के अनुरूप लेबल 4-6 के बीच मानदेय, कार्यपालक सहायकों के पद की योग्यता की अहर्ता मैट्रिक से उन्नयन कर इंटरमीडिएट करने, इपीएफ का आच्छादन नियुक्ति की तिथि से करने का आदेश जारी करने, हटाये गये कार्यपालक सहायकों का समायोजन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के आलोक में करने का पत्र जारी करने, आकस्मिक निधन का उपादान कम से कम 40 लाख करने, पूर्व के हड़ताल अवधि को देय अवकाश में समायोजित करने की मांग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

