बाबूबरही.
प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर के निकट एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर जिप सदस्य रंधीर खन्ना, सूर्यदेव सिंह, राम चंद्र मिश्र, विनय महराज, दानी झा, बारिश लाल भारती, अशोक कुशवाहा, ध्रुव शर्मा, सुधीर कामत, काशी सिंह, मोहन तिवारी, मिश्री लाल मंडल, विद्यानंद पासवान, अदली देवी, मालती देवी, इंद्रमोहन यादव आदि मौजूद थे.बिहार बंद का रहा मिला जुला रहा असर
मधुबनी.
एनडीए की ओर से घोषित बिहार बंद का मिला जुला असर रहा. बंद का एलान प्रधानमंत्री की मां के प्रति अपमान जनक शब्द के खिलाफ किया गया था. एनडीए समर्थित भाजपा, जदयू, लोजपा, रालोमो सहित अन्य दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में जगह-जगह सड़क जाम कर बाजार बंद कराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. बिहार बंद का एलान दिन के 12 बजे तक के लिए किया गया था. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झ, सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, प्रदेश नेता अमरनाथ प्रसाद, अवध कुशवाहा, देवेद्र यादव, विक्रमशिला यादव, सोनी कुमारी, फूलदेव यादव आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

