मधवापुर. पर्यटन, कला व संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन के विकास की बातें कही. इस दौरान मधवापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन कुमार रश्मि ने पंचेश्वर नाथ महादेव मंदिर के विकास व ब्रिटिश शासनकाल में स्वतंत्रता सेनानियों का आश्रय स्थल रहे प्रसिद्ध नर्मदेश्वर स्थान के जीर्णोद्धार कर इसे पर्यटन स्थल की सूची में सम्मिलित करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. पर्यटन मंत्री ने इसके लिए पहल करने का आश्वासन दिया. इन दौरान सांसद डॉ अशोक कुमार यादव, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, देवानंद मिश्र सुमन, शिवकुमार साहु, अजय भगत, बेचन साह, कामाख्या नारायण ठाकुर सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

