Madhubani News : घोघरडीहा. प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था कर ली गयी ै. मतदान सुबह 7 बजे से संध्या साढ़े चार बजे तक होगा. जबकि उसी दिन संध्या 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि कुल 1144 मतदाताओं के लिए प्लस टू भोला उच्च विद्यालय, डेवढ में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, मतदाता सुविधा और पारदर्शिता के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. मंत्री पद के लिए 6 उम्मीदवार और अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के 11 पदों के लिए कुल 40 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मत्स्य जीवी समुदाय के मतदाताओं में चुनाव के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है. गुरुवार शाम के बाद प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा. प्रखंड प्रशासन ने मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

