राजनगर/ मधुबनी. भारतीय सेना “ऑपरेशन सिंदूर ” से पूर्व कई लड़ाई लड़ी और जीत भी हासिल किया, लेकिन उस समय के सत्ताधारी दल उस युद्ध और सेना के पराक्रम का कभी भी राजनीतिकरण नहीं किया. न तो सेना के उस उपलब्धि को वोट के लिए उपयोग किया न ही कभी सेना के नाम पर राजनीति किया. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. शकील अहमद ने राजनगर के नरकटिया में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा. भारतीय सेना द्वारा विगत दिनों पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई पर चर्चा करते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर ” भारतीय सेना की उपलब्धि है. इस उपलब्धि से संपूर्ण देश वासी गौरवान्वित हुए. सेना के उपलब्धि को वर्तमान सत्ताधारी दल भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे गलत परंपरा आरंभ होगा. डॉ शकील अहमद ने यह भी कहा कि भाजपा इस विजय को राजनीतिक रूप दे दिया है. विजय के बाद सिंदूर वितरण का कार्यक्रम चलाने जा रही है. यह भी भारतीय परंपरा एवं भारतीय सभ्यता संस्कृति के विरूद्ध है. उन्होंने कहा कि सिंदूर वितरण का सार्वजनिक कार्यक्रम भारतीय महिलाओं के लिए अपमान है. आह्वान किया कि सिंदूर वितरण कार्यक्रम का राष्ट्र स्तर पर विरोध होना चाहिए. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला महासचिव कपिल देव झा, राम इक़बाल पासवान, मो जहीर, सुरेंद्र झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है