26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : प्रसिद्ध कवि हीरेंद्र कुमार झा को दिया जायेगा किरण पुरस्कार

रहिका में 29 , 30 एवं 31 मार्च को 52 वां त्रिदिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह आयोजित किया जायेगा.

मधुबनी. हर साल की तरह इस साल भी मैथिल समाज रहिका में 29 , 30 एवं 31 मार्च को 52 वां त्रिदिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर संस्था की ओर से दिए जाने वाले चारों प्रतिष्ठित पुरस्कारों की घोषणा कीय गयी है. जिसमें किरण पुरस्कार.. मैथिली भाषा के प्रसिद्द कथाकार , लेखक , कवि हीरेंद्र कुमार झा के कथा संग्रह ” परगोत्री ” को चयनित किया गया है . इसी प्रकार यात्री पुरस्कार के लिए प्रसिद्द कवि , रचनाकार अशोक कुमार मेहता के कविता संग्रह ” पंछी बनी गगन केर ” के लिए चयनित किया गया है. जबकि रवींद्र महेन्द्र सम्मान पुरस्कार इस वर्ष मैथिली मंच के प्रसिद्द , लोकप्रिय गायक विकास झा को दिया जाएगा. वहीं मैथिली सेनानी चुनचुन मिश्र सम्मान पुरस्कार मैथिली सेनानी , मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्द उद्घोषक कमला कांत झा को दिया जाएगा. इस आशय की जानकारी, मैथिल समाज रहिका के महासचिव प्रो शीतलांबर झा ने दी है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री झा ने कहा है कि पहले किरण पुरस्कार एवं यात्री पुरस्कार में संस्था द्वारा ग्यारह हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं मिथिला के परंपरा के मुताबिक अभिनंदन किया था. इस वर्ष से ये दोनों पुरस्कारों के राशि को बढ़ाकर पंद्रह हजार रुपए दिए जायेंगे. उसी प्रकार रवींद्र महेंद्र पुरस्कार में पांच हजार रुपये दिये जाते थे. जिसे बढ़ाकर ग्यारह हजार रुपे कर दिये गये हैं. उन्होंने कहा है कि इस अवसर पे देश के नामचीन मैथिली भाषा के विद्वान, कवि ,प्रसिद्द गायक एवं गायिका, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को आमंत्रित किया जा रहा है. कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले लोगों के चयन के लिये लोगों ने बधाई दी है. बधाई देने बालों में संस्था के अध्यक्ष, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ , संस्था के संस्थापक सदस्य उदय चंद्र झा विनोद , जटाधार पासवान , मो सनाउल्लाह रहमानी मुखिया, डॉ हेमचंद्र झा , चंद्रकिशोर मंडल , मिथिलेश झा मुखिया , मधु राय , भवेश कुमार झा, शंकरदत्त मिश्र , राजू झा , राकेश झा, ललन मंडल, राजू पासवान, संजीव पाठक, उदय भूषण निराला, जिला पार्षद उमर अंसारी, राजेंद्र यादव , पवन कुमार झा, अनिल कुमार झा, कुमार गौरव, कामेश्वर कामत शिव कुमार झा, शशिधर झा, बबलू झा, सुधीर मंडल आदि है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें