मधुबनी . नगर थाना क्षेत्र में बीते रविवार की रात हुई चाकूबाजी की घटना में घायल गोलू कुमार को चाकू मारने वाले आरोपी अजय कुमार चौधरी को नगर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर देर रात गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा है कि पुलिस ने चाकू से हत्या करने के इरादे से हमला करने वाले अपराधी को देर रात गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सदर एसडीओ अमित कुमार व नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की जानकारी दी. विदित हो कि रविवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के गंगासागर काली मंदिर के समीप गोरक्षणी के गोलू कुमार कपड़े खरीद रहे थे. इसी बीच राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह निवासी अजय कुमार चौधरी दो-तीन बाइक पर कुछ लड़के के साथ आया. वह गोलू कुमार के साथ मारपीट करने लगा. गोलू कुमार के विरोध करने पर अजय कुमार चौधरी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी पीठ व सिर पर वार कर दिया. जिससे गोलू कुमार बेहोश हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते चाकू से हमला करने वाले नामजद आरोपी अजय कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

