10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की लोगों की पूजा अर्चना

पंडौल प्रखंड क्षेत्र के बेलाही, ककना गांव में दुर्गा स्थान में श्रद्धालु मंगलवार को अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा अर्चना की. वहीं बुधवार को दुर्गा माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जायेगी.

सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के बेलाही, ककना गांव में दुर्गा स्थान में श्रद्धालु मंगलवार को अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा अर्चना की. वहीं बुधवार को दुर्गा माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जायेगी. आयोजन समिति द्वारा पूजा स्थल पर प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना की जा रही है .भव्य पंडाल में चैती दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुटने लगती है. श्रद्धालु महिलाएं मंदिर परिसर में खोइंछा भी भरी. वैदिक मंत्रों ,धार्मिक गीत संगीत से क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है. कलश स्थापन के दिन से नवाह संकीर्तन किया जा रहा है. वहीं शाहपुर स्थित प्राचीन महावीर स्थान परिसर में रामनवमी के दिन से नवाह संकीर्तन आयोजित किया जाएगा. आयोजन समिति के सदस्य धनंजय कुमार झा ने कहा है राम नवमी पर नवाह संकीर्तन आयोजित किया जा रहा है. बैठक में सर्वसम्मति से ग्रामीण कीर्तन मंडली व आसपास के सरहद, गंगापुर, ककना, हाटी, बटलोहिया, नवहथ सहित अन्य गांव के कीर्तन मंडली को बुलाया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel