मधुबनी. राजद के बैनर तले सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन विधायक समीर कुमार महासेठ के आवास पर शनिवार को हुआ. अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष रामअशीष यादव ने किया. सामाजिक न्याय परिचर्चा में बूथ लेवल से लेकर विधानसभा स्तर के कार्यकताओं ने शिरकत की. विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि समाजवादी विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए युवाओं की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पार्टी के विचारधाराओं को लोगो के बीच रखें. राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा पार्टी सत्ता में नही आ सकती. सामाजिक न्याय परिचर्चा के विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम की सफलता को लेकर लगातार नए पुराने समाजवादी नेताओं कार्यकताओं से संपर्क किया जा रहा है. बिहार में सामाजिक न्याय का अधिकार मिलने का सारा श्रेय श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जाता हैं. मौके पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. नवल किशोर यादव, पूर्व विधायक मो. जावेद इकबाल अंसारी, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधान पार्षद गोपी किसन, राजद के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेणु यादव, महासचिव पवन यादव, राम कुमार यादव, नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, छात्र नेता संतोष यादव, अमरेंद्र चौरसिया, सुमन कुमार झा, चरित्र यादव शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

