बासोपट्टी. सिरियापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामनरेश ठाकुर ने छह दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए एसडीओ को आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि आरडब्ल्यूडी जयनगर के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं संदेवक की लापरवाही के विरोध में आरडब्लूडी जयनगर कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. बासोपट्टी प्रखंड के सिरियापुर पंचायत के भैयापट्टी में सिरियापुर आरडब्लूडी रोड से पश्चिम भैयापट्टी एवं हटवरिया से सिरियापुर सड़क निर्माण कार्य में संदेवक द्वारा पांच छह माह पहले मेटल बिछा दिया गया. लेकिन आगे का निर्माण कार्य व पीसीसी एवं कालीकरण का कार्य नहीं होने से आमलोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है. विभागीय पदाधिकारी को बार बार दूरभाष पर समस्या से अवगत कराया जा चुका है. वहीं, लिखित आवेदन के माध्यम से भी गुहार लगाई गई. बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. सिरियापुर पंचायत समिति सदस्य रामनरेश ठाकुर ने कहा कि छह दिसंबर को क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए सैकड़ों ग्रामीण आंदोलन करने पर बाध्य हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

