मधुबनी. राम कृष्ण महाविद्यालय के बीबीए एवं बीसीए विभाग में ओरिएंटेशन सह अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. अनिल कुमार मंडल ने की. इस अवसर पर प्रो. मंडल को तीसरी बार पुनः प्रधानाचार्य नियुक्त होने पर विभाग के छात्र – छात्राओं ने पाग चादर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में व्यवसायिक शिक्षा और तकनीकी दक्षता का विशेष महत्व है. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने व्यक्तित्व विकास, अनुशासन तथा नैतिक मूल्यों के साथ-साथ नवीनतम तकनीकों के ज्ञान अर्जन पर भी ध्यान दें. प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि बीबीए एवं बीसीए जैसे पाठ्यक्रम छात्रों को न केवल रोजगारोन्मुख बनाते हैं बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर करते है. कार्यक्रम का संचालन बीबीए विभाग के समन्वयक डीके रॉय ने किया. मंच पर उपस्थित बीसीए समन्वयक डॉ विजय कुमार ने अपने संक्षिप्त संबोधन में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि छात्र यदि समय का सही उपयोग करें तो सफलता स्वतः ही उनके कदम चूमेगी. धन्यवाद ज्ञापन बीसीए विभाग के फैकल्टी सदस्य डॉ अरविंद कुमार ने किया. उन्होंने सभी उपस्थित गणमान्यजनों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के बीबीए एवं बीसीए विभाग के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

